आयोजन की जानकारी

जम्मू डिपो धन्वंतरि जयंती
30/Nov/2018

बैद्यनाथ द्वारा धन्वंतरि जयंती पर किया गया चिकित्सकों का सम्मान 

 

धनवंतरी जयंती और विश्व आयुर्वेद दिवस पर बैद्यनाथ द्वारा हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी विभिन्न फैक्ट्री और कार्यालयों में आयुर्वेद के प्रखर विद्वानों का सम्मान दिनांक नवम्बर २०१८ को किया गया।  

जम्मू  स्थित बैद्यनाथ डिपो में भी आयुर्वेद विद्वानों  को सम्मानित किया गया,जिनके नाम इस प्रकार हैं। 

 

-डॉ मोहनलाल पूतु 

-डॉ सुशीला मनसोत्र 

-वैद्य हरिओम जी 

 

 

इस अवसर पर हल्द्वानी जम्मू डिपो प्रबंधक  श्री रक्षपाल ने आमंत्रित सभी वैद्यों का स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम में मार्केटिंग टीम के  सदस्य श्री अजय कुमार,राकेश कुमार एवं सतीश कुमार उपस्थित रहे।आमंत्रित वैद्यों ने द्वारा इस कार्क्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और मुक्त कंठ से औषधियों के बारे में अपने अनुभवों विस्तार से बताया।। कार्यक्रम के अंत में श्री  रक्षपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और बैद्यनाथ परिवार की ओर  से शुभकामना सन्देश दिया। 

आयोजन गेलरी