एलर्जी का आयुर्वेद उपचार
आमतौर पर जब कोई नाक त्वचा फेफड़ो एवं पेट का रोग हो जाता है ! और इसका इलाज नहीं होता है तो अकसर लोग उसे एलर्जी कह देते है बहुत सारे रोगी बैद्यनाथ में आते है और बताते है, की उन्हें एलर्जी है लेकिन क्या है यह एलर्जी इसका ज्ञान हमें अकसर नहीं होता यदि रोग के बारे में ज्ञान न हो तो उसका उपचार कैसे होगा क्या है एलर्जी ,
एलर्जी हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति के कुछ बाहरी तत्व जैसे पराग,कण,धूल,भोजन इत्यादि के प्रति अस्वाभाबिक प्रतिक्रिया का नाम है आज कल युवा अवस्था एवं बाल्यअवस्था में भी एलर्जी रोग देखने में आते है एलर्जी प्रतिक्रिया करने वाले तत्वों को एलर्जेन कहा जाता है,
ये एलर्जेन एलर्जी पैदा करने वाले तत्व वास्तव में हानिकारक कीटाणु या बिषाणु नहीं बल्कि हानिकारक तत्व होते है जैसे गेहू ,बादाम ,दूध ,पराग कण या वातावरण में मौजूद कुछ प्रतिक्रिया तत्व यही कारण है की सभी लोगो को ये हानि नहीं पहुंचते है एक ही घर में ,एक ही प्रकार के बातावरण में एक व्यक्ति को एलर्जी होती है तो दूसरे को नहीं है एलर्जी के कारण आयुर्वेद के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति में धातुओं और दोषो की साम्यावस्था होती है इसी कारण उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति किसी एलर्जेन के संपर्क में आकर भी प्रतिक्रिया(एलर्जी पैदा नहीं करते)धातु और दोष जब सामान्य रहते है आयुर्वेद के अनुसार एलर्जी का उपचार संभव है!
किसी भी एलर्जी के लक्षण अलग अलग होते है ! एक तरफ जहा फ़ूड एलर्जी में पेट की समस्या हो सकती है, वही दूसरी तरफ त्वचा की एलर्जी के लक्षण अलग होते है, आइये जाने एलर्जी के लक्षण क्या है|
लक्षण - आँखों में पानी आना ,नाक ,बहना !पुरे शरीर में खुजली होना , सास फूलना , बुखार या झुखाम होना ,पेट में समस्या , छीके आना , शरीर पर चकतरे होना!
घरेलु उपचार - पानी में ताज़ा अदरक ,सॉफ एवं पोदीना उबालकर उसे गुनगुना होने पर पीये इसे आप दिन में २-३ बार पी सकते है लघु सुपाच्य भोजन करे जैसे -लोकी, तोरई , मूग ,खिचड़ी ,पोहा ,उपमा ,सब्जियों और ताज़े फलो का रस एवं सलाद इत्यादि और सप्ताह में एक दिन उपवास रखे ,एवं फलाहार करे!
उपचार - रात में सोने से पहले एक चम्च बैद्यनाथ चय्वनप्राश ले सकते है, और अमला रस 10-15 ml पानी में मिला कर सुबह खली पेट ले सकते है व दूध में हरिद्राखंड मिला कर सेवन क्र सकते है,
अधिक जानकारी के लिए आप हमारे बैद्यो से निशुल्क परामर्श के लिए 18001028384 पर संपर्क करे!