बैद्यनाथ 700 से अधिक आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण करता है। जिसमे से ५० से भी अधिक औषघियां अध्ययन और शोध के बाद तैयार की गई हैं इन औषधियों को स्वानुभूत दवाएं कहा जाता है। बैद्यनाथ भारत में और विदेशों में समाज की जरूरतों के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स का निर्माण करता है। 900 प्राधिकृत स्टॉकिस्ट और 500000 से अधिक खुदरा विक्रेताओं द्वारा भारत के हर जगह और कोने में बैद्यनाथ दवाएं उपलब्ध कराई जाती है। आयुर्वेद औषधियां आजकल बहुत चर्चा में है। इस विज्ञानं में उन सभी रोगों के लिए दवाएं हैं जिनका इलाज एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में संभव नहीं है बैद्यनाथ का मानना है कि इसका उत्तर आयुर्वेद में है। बैद्यनाथ का प्रयास है कि हमेशा ऐसी दवाओं का निर्माण और खोज करता रहे जिससे की समाज आयुर्वेद विज्ञानं का सम्पूर्ण लाभ ले सके